374 मामलों का निष्पादन
लोक अदालतगढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 374 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों को 56800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव […]
लोक अदालतगढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 374 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों को 56800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला ने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर मामलों के निष्पादन के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था. इसमें बेंच संख्या एक से एक मामला, बेंच संख्या दो से तीन, बेंच तीन से 89 मामले व बेंच चार से प्री लिटिगेशन के 282 मामलों का निष्पादन किया गया है. इस मौके पर जिला जज प्रथम शिववचन यादव, जिला जज चतुर्थ वाइके शाही, जिला जज पंचम कमल नयन पांडेय, सीजेएम राशिकेश कुमार, एसीजेएम एमसी झा, एसडीजेएम नइम अंसारी, सिविल जज निशांत कुमार, एमके राम, एमके प्रजापति, पीएलए अध्यक्ष एसएस गिरि, अधिवक्ता प्रेमचंद्र तिवारी, विनोद कुमार पाल, पंडित मधुसूदन शर्मा, तृप्ति कुमारी, रिमझिम पाठक, राकेश त्रिपाठी, विधिक सहायक संकेत सौरभ, अर्चना भारती, कमलेश कुमार, भारत भूषण आदि उपस्थित थे.