बेटी होने पर मिलेंगे पांच हजार रुपये

विनायक पियाजिओ ने शुरू की अनूठी पहलबेटी बचाना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व : राजूतसवीर-बेटी की तसवीरतसवीर-5बेगूसराय(नगर). समाज में व्यापक परिवर्तन होने के बाद भी आज की तिथि में बेटी और बेटा के फर्कको नहीं मिटाया जा सका है. बेटा के जन्म होने पर खुशियां मनायी जाती है, वहीं किसी परिवार में बेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

विनायक पियाजिओ ने शुरू की अनूठी पहलबेटी बचाना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व : राजूतसवीर-बेटी की तसवीरतसवीर-5बेगूसराय(नगर). समाज में व्यापक परिवर्तन होने के बाद भी आज की तिथि में बेटी और बेटा के फर्कको नहीं मिटाया जा सका है. बेटा के जन्म होने पर खुशियां मनायी जाती है, वहीं किसी परिवार में बेटी के जन्म होने पर लोगों में मायूसी देखी जाती है. आखिर क्यों ! इस बदलते परिवेश में बेटी की भूमिका बेटा से कम कहां दिखाई पड़ती है. इसे रोकने के लिए सशक्त कदम उठाने की जरू रत है. उक्त बातें श्री विनायक एजेंसी के प्रोपराइटर राजू कुमार ने कहीं. श्री विनायक पियाजिओ थ्री व्हीलर के स्थानीय विक्रेता श्री कुमार ने एक अनूठी पहल की है. श्री विनायक ने एक योजना की शुरुआत करते हुए विनायक एजेंसी सभी ग्राहकों के घर में बेटी के जन्म होने पर 5 हजार की राशि उस नवजात बच्ची के नाम बैंक में जमा करेगी. इस योजना का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने पियाजिओ थ्री व्हीलर गाड़ी की खरीदारी सिंघौल स्थित श्री विनायक एजेंसी से की है या करने वाले हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए श्री विनायक एजेंसी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ज्ञात हो कि रजिस्ट्रेशन के बाद जब उक्त बच्ची के नाम से 5 हजार की राशि बैंक में जमा कर दी जायेगी तो बीस साल बाद एक मुश्त 20 हजार से अधिक की राशि बैंक प्रदान करेगी. इससे बच्ची के हाथ पीले करने के समय अभिभावकों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि श्री विनायक एजेंसी ने बेटी बचाओ, देश बचाओ के नारे के साथ संकल्पित होकर इस योजना की शुरुआत की है. इससे दिन-प्रतिदिन जो बेटी की संख्या घट रही है ,उस पर विराम लग सके.

Next Article

Exit mobile version