एक दिनी कार्यशाला संपन्न
पालकोट. विकास भारती बिशुनपुर द्वारा प्रखंड के टीपीसी सभागार में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ सतीश कुमार ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में एनआरएलएम व सीएफसी अभिशरण योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि सीएफसी एवं मनरेगा के कार्यों की योजना बहुत अच्छे ढंग से […]
पालकोट. विकास भारती बिशुनपुर द्वारा प्रखंड के टीपीसी सभागार में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ सतीश कुमार ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में एनआरएलएम व सीएफसी अभिशरण योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि सीएफसी एवं मनरेगा के कार्यों की योजना बहुत अच्छे ढंग से चल रही है. जो मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, उसे पूरा करंे, या तो बंद कर दंे. मजदूरी भुगतान की समस्या जिला के द्वारा बहुत जल्द ही समाधान होगा. कार्यशाला में मनरेगा पर आधारित लघु फिल्म दिखाया गया. साथ ही कृषि संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर सीएसओ राज्य समन्वयक पंकज सिंह, नीरज कुमार, राम कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे.