सर्वदलीय मौन जुलूस का किया समर्थन
सीतामढ़ी. भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के जिला सचिव राजकिशोर ठाकुर द्वारा राज्य कार्यकारिणी के फैसले की रिपोर्टिंग की गयी. तीसरी बार मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी करने के खिलाफ एवं बिहार सरकार द्वारा गरीबों के वास चास […]
सीतामढ़ी. भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के जिला सचिव राजकिशोर ठाकुर द्वारा राज्य कार्यकारिणी के फैसले की रिपोर्टिंग की गयी. तीसरी बार मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी करने के खिलाफ एवं बिहार सरकार द्वारा गरीबों के वास चास के लिए की गयी घोषणाओं तथा डी बंदोपाध्याय भूमि आयोग की सिफारिशों के लागू कराने के लिए वाम मोरचा द्वारा 21 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शाखाओं की बैठक करने, नुक्कड़ सभा एवं प्रखंडों पर आम सभा कर आम जनता से अपील की गयी. पार्टी के पूर्व सचिव जयप्रकाश राय के सर्वदलीय मौन जुलूस का सर्वसम्मति से समर्थन किया गया. बैठक में रामबाबू सिंह, केदार शर्मा, सदीक अंसारी, महेश कुमार झा, प्रभाकर झा, नरेश पासवान, जग नारायण साह, रामनरेश सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.