20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को किया याद (फोटो मनमोहन 12)

शहीद स्मारक समिति ने तीनों क्रांतिकारी छात्रों का शहादत दिवस मनायासंवाददाता, जमशेदपुरशहीद स्मारक समिति के बैनर तले शनिवार को तीनों क्रांतिकारी छात्रों का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक संजीव आचार्य ने की. इस दौरान सदस्यों ने नारे लगाये और उसके बाद साकची शहीद स्थल पर दो मिनट मौन रखकर क्रांतिकारी […]

शहीद स्मारक समिति ने तीनों क्रांतिकारी छात्रों का शहादत दिवस मनायासंवाददाता, जमशेदपुरशहीद स्मारक समिति के बैनर तले शनिवार को तीनों क्रांतिकारी छात्रों का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक संजीव आचार्य ने की. इस दौरान सदस्यों ने नारे लगाये और उसके बाद साकची शहीद स्थल पर दो मिनट मौन रखकर क्रांतिकारी छात्र प्रणव मुखर्जी, राजीव रंजन और मो मुसीम को श्रद्धासुमन अर्पित किये. शहीद जवान किशन कुमार दूबे को भी श्रद्धांजलि दी गयी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण के सहयोगी रहे जेपी आंदोलनकारी मो अयूब खान, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार चंद्र मार्डी, रवींद्र नाथ चौबे, वशिष्ट नारायण तिवारी, योगेश शर्मा, समर कुंडू, सुरेश दत्त पांडेय, संतोष अग्रवाल, कमल प्रसाद, चंद्रमोहन सिंह, अरविंद अंजुम, मंथन, अवधेश पाठक, कृत्यानंद ठाकुर, मुस्ताक अहमद, शंभुनाथ सिंह, विनोद निधि, ललन सिंह, अजय कुमार दूबे, पं. काशीनाथ झा, प्रबोध मिश्र मौजूद थे. जेपी का सपना आज भी अधूरा : अयूबमुख्य अतिथि अयूब खान ने कहा कि जेपी का सपना आज भी अधूरा है. तत्कालीन छात्र नेता के व्यवस्था परिवर्तन के बदले आज मंत्री पद के सुख-भोग रहे हैं. कंपनी की उदासीनता की वजह से आज तक शहीदों का स्मारक नहीं बन पाया. जेपी आंदोलन से सत्ता के शिखर तक पहंुचने वाले नेताओं के पास शहीदों के लिए दो मिनट का समय नहीं है. इस दौरान छात्रों ने संकल्प लिया कि साकची आइ हॉस्पिटल के समीप ट्रंगुलर पार्क में जेपी की प्रतिमा व शहीद छात्रों का स्मारक बनवाया जायेगा. कार्यक्रम में छात्र नेता संदीप दे, सुप्रियो साहू, सपन राय, राणा पाल, प्रकाश प्रामाणिक, राकेश पात्रो, रिकी पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें