चाईबासा की युवती से 86 हजार की ठगी

लॉटरी में बाइक निकालने के नाम पर एकाउंट में डलवायी राशि बिहार के मुजफ्फपुर से संचालित खातों में डाली गयी राशि छह के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, चाईबासा चाईबासा के हरिगुटू में रहकर पढ़ाई कर रही कुमारडुंगी कुशमुंडा निवासी सोनी हेस्सा ने जालसालों में 86 हजार रुपये ठग लिये है. यह ठगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:06 PM

लॉटरी में बाइक निकालने के नाम पर एकाउंट में डलवायी राशि बिहार के मुजफ्फपुर से संचालित खातों में डाली गयी राशि छह के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, चाईबासा चाईबासा के हरिगुटू में रहकर पढ़ाई कर रही कुमारडुंगी कुशमुंडा निवासी सोनी हेस्सा ने जालसालों में 86 हजार रुपये ठग लिये है. यह ठगी युवती के नाम पर लॉटरी के निकलने की बात बताकर की गयी. युवती के मोबाइल नंबर पर दो अप्रैल से चार जुलाई के बीच बार-बार फोन आया जिसमें उन्हें लॉटरी प्राइज के रूप में बाइक निकलने की बात बतायी गयी. मोबाइल नंबर 7549522713, 8083294325 से आये फोन पर बताया गया कि लॉटरी का प्राइज लेने के लिए उन्हें कुछ रकम जमा करानी होगी. इसके लिए सोनी को एकाउंट नंबर भी दिया गया. इस तरह तीन माह की अवधि मंे अलग-अलग एकाउंट में रुपये डलवाये गये. इस तरह कुल छह लोगों के एकाउंट में जालसाजों ने सोनी से लगभग 86 हजार रुपये डलवा लिया. बाद में सोनी को ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद एकाउंट को खंगाला गया तो सभी एकाउंट बिहार के मुजफ्फरपुर में संचालित हो रहे है. सोनी ने मुफ्फसिल थाना में शुक्रवार को मनीष कुमार, आदित्य चौहान, गयाकुल अंसारी, तैयब अंसारी, अशोक किस्कु, संजय कुमार सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version