आमतला से अपहृत व्यवसायी
कोलकाता. मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने आमतला से एक अपहृत व्यवसायी को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. उक्त व्यवसायी का नाम अख्तर हसन मोल्ला है. वह दक्षिण 24 परगना के नदियाल इलाके के खालधारी रोड का रहने वाला है. इस घटना के आरोपी अब्दुल रज्जाक को भी पुलिस ने गिरफ्तार […]
कोलकाता. मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने आमतला से एक अपहृत व्यवसायी को अपहरणकर्ता के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. उक्त व्यवसायी का नाम अख्तर हसन मोल्ला है. वह दक्षिण 24 परगना के नदियाल इलाके के खालधारी रोड का रहने वाला है. इस घटना के आरोपी अब्दुल रज्जाक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अपहृत व्यवसायी की पत्नी राजिया बीबी ने नदियाल थाने में गुरुवार को अपने पति अख्तर मोल्ला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उसने बताया था कि उक्त आरोपी के घर जाने का नाम लेकर उसके पति गये थे. जिसके बाद उसे अपने पति की रिहाई के लिए फिरौती के तौर पर 75 हजार रुपये मांगे जाने की बात भी बतायी. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के माध्यम से ट्रैक कर अपहरणकर्ता को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.