ईद व रथयात्रा हर्षोउल्लास के साथ मनी

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, घाटाल, चंद्रकोना, शालबनी, बेलपहाड़ी, लोधागुली, खेमागुली, मानिकपाड़ा सहित कई इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ ईद और रथयात्रा मनायी गयी. जिले के कई इलाकों में भक्तों को छोटे से छोटे और बड़े से बड़े रथ की रस्सी को भक्ति भावना के साथ खींचते हुए देखा गया. रथ महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:06 PM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, घाटाल, चंद्रकोना, शालबनी, बेलपहाड़ी, लोधागुली, खेमागुली, मानिकपाड़ा सहित कई इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ ईद और रथयात्रा मनायी गयी. जिले के कई इलाकों में भक्तों को छोटे से छोटे और बड़े से बड़े रथ की रस्सी को भक्ति भावना के साथ खींचते हुए देखा गया. रथ महोत्सव के दौरान कई इलाको में मेले का अयोजन किया गया. खड़गपुर शहर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. दूसरी ओर, मसजिदों में मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की. 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष के वृद्धों को ईद की मुबारकबाद देते हुए गले मिलते देखा गया. ईद के अवसर पर मिठाइयां और कपड़े भी बांटे गये. रथ महोत्सव और ईद के अवसर पर जिले में सुरक्षा कड़ी कई गयी. हर इलाके में स्थित मसजिदों और रथयात्रावाले स्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. कई इलाकों में पुलिस पिकेट बनाये गये थे. कई इलाकों में सादी पोशाक में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version