दहेज के लिए महिला की पिटाई घर से निकाला
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के चकमहमद गांव निवासी ज्योति कुमार मिश्रा की पत्नी छोटी कुमारी ने दहेज प्रताड़ना के खिलाफ थाना में एफआइआर कराया है. बताया कि उसकी शादी 2011 में हिंदू रीति रिवाज से औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा के पुत्र ज्योति कुमार मिश्रा से हुई. शादी के दो साल […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के चकमहमद गांव निवासी ज्योति कुमार मिश्रा की पत्नी छोटी कुमारी ने दहेज प्रताड़ना के खिलाफ थाना में एफआइआर कराया है. बताया कि उसकी शादी 2011 में हिंदू रीति रिवाज से औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा के पुत्र ज्योति कुमार मिश्रा से हुई. शादी के दो साल बाद दहेज के लिए अक्सर उसे मारा पिटा जाने लगा. इस दौरान उसने दो लड़की को भी जन्म दिया. उसने सोचा की बच्चा जन्म देने के बाद परिवार के लोग प्रताडि़त नहीं करेगें.लेकिन परिवार के लोग हमेशा छोटी को प्रताडि़त ही करते रहे क्योकि उसने लड़की को ही जन्म दिया था. वहीं छोटी ने दहेज प्रताड़ना के खिलाफ पति, ससुर, सास सुधा देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.