मासिक नवाह के बाद भी बह रही भक्ति की गंगा

बहेड़ी : ठाठोपुर ब्रह्मस्थान में मासिक नवाह के समापन के बाद भी भक्ति की गंगा बह रही है. शनिवार को 24 घंटे के श्यामा माई की नाम जाप से गांव के लोगों के कानों में भक्ति रस की गंगा प्रवाहित हो रही थी. रविवार को राधा कृष्ण की नाम धुन पर अष्टयाम एवं उससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 10:05 PM

बहेड़ी : ठाठोपुर ब्रह्मस्थान में मासिक नवाह के समापन के बाद भी भक्ति की गंगा बह रही है. शनिवार को 24 घंटे के श्यामा माई की नाम जाप से गांव के लोगों के कानों में भक्ति रस की गंगा प्रवाहित हो रही थी. रविवार को राधा कृष्ण की नाम धुन पर अष्टयाम एवं उससे पहले रामचरित्र मानस एकाह पाठ के बाद भंडारे के साथ इस अनुष्ठाान का समापन होगा. समापन के अवसर पर कलश विसर्जन की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. गांव के मोहन सिंह, अजय सिंह, सुशील सिंह, मीतरंजन सिंह, नवीन सिंह आदि ने कहा की प्रभु की कृपा से यह अनुष्ठान समापन की ओर अग्रसर है. समापन के मौके पर कई संत महंतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की स्वीकृति प्रदान की है.

Next Article

Exit mobile version