बिजली ट्रीपिंग से खराब हो रहे उपकरण
शहरवासी परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का निराकरण बिजली की ट्रीपिंग से शहरवासी परेशान हैं. बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं. कई बार वोल्टेज इतना कम रहता है कि न तो ट्यूबलाइट जल पाती है, न ही पंखे से हवा मिल पाती है. बिजली विभाग में लोगों ने कई बार […]
शहरवासी परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का निराकरण
बिजली की ट्रीपिंग से शहरवासी परेशान हैं. बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं. कई बार वोल्टेज इतना कम रहता है कि न तो ट्यूबलाइट जल पाती है, न ही पंखे से हवा मिल पाती है.
बिजली विभाग में लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की. लेकिन, समस्या का निराकरण नहीं हुआ. ट्रीपिंग की वजह ट्रांसफॉर्मरों पर ज्यादा लोड है.
गोपालगंज : ऊमस भरी भीषण गरमी के साथ शहर में बिजली ट्रीपिंग की समस्या बढ़ गयी है. कई बार तो इतना कम वोल्टेज आता है कि ट्यूबलाइट भी नहीं जलती. राजेंद्र नगर, मारवाड़ी मुहल्ला व श्रीराम नगर मुहल्ले में ट्रीपिंग के कारण लोग परेशान हैं.
बार-बार ट्रीपिंग के कारण बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं. शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
बिजली कंपनी के अधिकारी ट्रीपिंग की वजह एसी चलाने से लोड को बढ़ने को बता रहे हैं. लोड शेडिंग के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं, लेकिन वजह जो भी हो फिलहाल ट्रीपिंग की भारी समस्या से शहरवासी परेशान हैं.
शहर में 40 ट्रांसफॉर्मर की और जरूरत : एक ही ट्रांसफॉर्मर पर अधिक बिजली कनेक्शन होने से गरमी के दिनों में लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से ट्रीपिंग की समस्या आ रही है.
ट्रीपिंग की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में 40 ट्रांसफॉर्मरों की जरूरत है. फिलहाल शहर में 96 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं. गरमी को देखते हुए बिजली कंपनी ने 14 और नये ट्रांसफॉर्मर दो माह के अंदर लगाने की तैयारी में है.
हजारों रुपये का हो रहा नुकसान
केस एक : अनियमित और लो वोल्टेज के कारण बंजारी चौक के हरिहर प्रसाद के घर एक माह में पांच बार इंनवटर जल चुका है.
उसका कार्ड लगाने और बनवाने में अबतक उन्होंने पांच हजार रुपये खर्च कर चुके हैं. एक माह बाद विभाग को शिकायत की गयी, तो विभाग ने चुप्पी साध ली है.
केस दो : मालवीय नगर मुहल्ले की मंजु देवी लो वोल्टेज से परेशान हैं. विगत पंद्रह दिनों में अनियमित रूप से लो वोल्टेज रहने के कारण पचास हजार का नुकसान सहना पड़ा है. विगत रविवार को आयी अनियमित वोल्टेज ने एलसीडी टीवी, स्टेपलाइजर तथा दो पंखे जल गये. जिसे बनवाने में तीन हजार रुपये खर्च लगे हैं.
केस तीन
अधिवक्ता नगर मुहल्ले के ध्रुव मिश्र को एक माह में बिजली से दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. अनियमित वोल्टेज आने के कारण इनका टीवी, पंखा, बल्ब एक ही बार में जल गया. बिजली विभाग को शिकायत की.
केस चार : हॉस्पिटल चौक के चंचल कुमार का टेलीविजन जल गया. शाम की एकाएक हाइ वोल्टेज आने से कई बल्ब भी जल गये.
हालांकि कुछ ही पल में डाउन भी हो गया. जले उपकरण को बनवाने में आठ हजार रुपये खर्च हुए हैं. पीड़ित बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है.