बंधन बैंक का 501 शाखाओं के साथ बैंकिंग परिचालन शुरू

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज का बैंक शुरू हो गया है. यह देश का नया पूर्ण सेवा बैंक है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज इस बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि नीले रंग में रंगे शहर ने आज एक नए संस्थान को जन्म दिया है. प्रदेश में इससे पहले पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 4:32 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज का बैंक शुरू हो गया है. यह देश का नया पूर्ण सेवा बैंक है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज इस बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि नीले रंग में रंगे शहर ने आज एक नए संस्थान को जन्म दिया है.

प्रदेश में इससे पहले पिछले वामदलों के लम्बे शासन काल की ओर संकेत करते हुए जेटली ने कहा कि उस समय जब यह शहर लाल रंग में रंगा था और तब ऐसा (किसी बडे व्यावसायिक संगठन का जन्म) नहीं होता था.
उन्होंने कहा कि जब शहर लाल रंग में रंगा था, तो किसी नए संस्थान का जन्म नहीं हुआ, बल्कि यहां पहले से चल रही इकाइयां यहां से बाहर चली गयी थीं अब नीले रंग में रंगे इस शहर में एक नए संस्थान का जन्म हुआ है, जो एक बांग्ला-उद्यमी के जन्म लेने का संकेतक है. बंधन बैंक ने आज देशभर में 501 शाखाओं के साथ अपने परिचालन का शुभारंभ किया. जून में सूक्ष्म वित्त संस्थान बंधन को वाणिज्यिक बैंक परिचालन शुरू करने के लिए रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिली थी.
बंधन ने कहा कि उसने 1.43 करोड खातों, 10,500 करोड रपये के ऋण बुक और 19,500 कर्मचारियों के साथ परिचालन शुरू किया है. शुरुआत में 24 राज्यों में इसकी 501 शाखाएं, 2022 सेवा केंद्र व 50 एटीएम हैं.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कोलकाता के साइंस सिटी आडिटोरियम में बैंक के परिचालन का उद्घाटन किया. बंधन ने कहा है कि वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक उसका देश के 27 राज्यों में 632 शाखाओं और 250 एटीएम का लक्ष्य है. इस कार्यक्रम में नियामक, नीति निर्माता, वित्तीय और कारपोरेट भारत से दिग्गज शामिल हुए.
बैंक ने कहा कि उसकी 71 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण भारत में होंगी. इनमें से करीब 35 प्रतिशत शाखाएं ऐसे ग्रामीण इलाकों में होंगी जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं.राज्यवार बात की जाए, तो बैंक की सबसे अधिक 220 शाखाएं पश्चिम बंगाल में हैं. इसके बाद बिहार में 67, असम में 60, महाराष्ट्र में 21, उत्तर प्रदेश व त्रिपुरा में 20-20 और झारखंड में 15 शाखाएं हैं.
कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक के दो खंड सूक्ष्म बैंकिंग और सामान्य बैंकिंग हैं और ये पूर्ण खुदरा वित्तीय समाधान की पेशकश करेंगे. इनमें कई प्रकार के बचत व ऋण उत्पाद हैं.बंधन बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक व सीईओ चंद्रशेखर घोष ने कहा, हमारा कारोबार का सिद्धान्त ग्राहक सबसे पहले है. हमारा सार्वभौमिक बैंक और हमारे लिए सभी छोटे बडे ग्राहक समान हैं. हम भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक नया दौर लाने को प्रतिबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version