खुद को देवी मां का अवतार बताने वालीं राधे मां एक नये विवाद में फंसती नजर आ रही है. उनके खिलाफ एक नया केस सामने आ रहा है. इसबार उनपर एक गंभीर आरोप लग रहे हैं. नया विवाद पंजाब से आ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राधे मां के खिलाफ पंजाब के विहिप नेता को फोन पर धमकी देने का आरोप लगा है.
खबर है कि विहिप नेता सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब पुलिस के कपूरथला थाना में राधे मां के खिलाफ मामजा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राधे मां ने उन्हें फोन पर धमकी दी है और आधी रात को फोनकर परेशान करती हैं. इसके अलावा उन्होंने राधे मां पर लालच देने का आरोप लगाया है.
इधर पंजाब के कपूरथला पुलिस ने राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और उन्हें समन भेजा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधे मां को दो सितंबर तक थाने में हाजिर होनेकोकहा गया है. अगर राधे मां दो सितंबर तक थाने में हाजिर नहीं होती हैं तो उन्हें फिर से समन भेजा जाएगा.
गौरतलब हो कि राधे मां के साथ पहले से ही दहेज प्रताड़ना के आरोप में पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंबई की एक महिला ने आरोप लगाया है कि राधे मां के कहने पर ही उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताडित किया है. इस मामले में राधे मां के खिलाफ मुंबई के कांदीवली थाने में केस दर्ज है.