पीएम नरेंद्र मोदी आज खूंटी में
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम, परिंदा भी नहीं मार सकता पर खूंटी : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान में पंडाल, मंच व बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. कचहरी मैदान व आसपास की सड़कों की मेटल डिटेक्टर व खाेजी कुत्तों की मदद से जांच की गयी़ कचहरी मैदान एसपीजी के घेरे में […]
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम, परिंदा भी नहीं मार सकता पर
खूंटी : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान में पंडाल, मंच व बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. कचहरी मैदान व आसपास की सड़कों की मेटल डिटेक्टर व खाेजी कुत्तों की मदद से जांच की गयी़ कचहरी मैदान एसपीजी के घेरे में है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है.
कचहरी मैदान में अबतक का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है. लोगों के बैठने के लिए बनाया गया पंडाल व पीएम का मंच आर्कषण का केंद्र है. नगर पंचायत द्वारा सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. साउंड सिस्टम लग चुका है. कचहरी मैदान से बाजारटांड़ तक सैकड़ों ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. सदर अस्पताल खूंटी को दो अक्तूबर के कार्यक्रम के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. बिरसा कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड समेत पूरे परिसर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. कॉलेज के मेन गेट पर गहन जांच के बाद ही विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य लोगों प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिरसा कॉलेज स्थित हेलीपैड से कहचरी मैदान तक ले जानेवाले की गुरुवार को रिहर्सल की गयी़ सबसे आगे जेमर लगी गाड़ी फिर बीस के करीब वीआइपी गाड़ी साथ थी. सबसे पीछे सीआरपीएफ की एंबुलेंस थी. एसपीजी के अधिकारियों ने कॉकरेड का रिहर्सल कई नियमों के साथ संपन्न कराया.कचहरी मैदान में प्रधानमंत्री के वाहन से उतरने, वाहनों की स्पीड व ठहराव आदि का रिहर्सल कराया गया.
बैंक की शाखा खोलने की मांग : तारोसिलादोन(खूंटी) के अर्जुन साहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फैक्स भेजकर तारोसिलादोन में बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की है. फैक्स में कहा गया है सिलादोन पंचायत में एक भी बैंक नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.