‘नीतीश ने किया सिद्धांतों से समझौता’

गया: हमेशा से कांग्रेस विरोधी राजनीति करने वाले नीतीश कुमार ने सत्ता के लालच में अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है. उनकी लोकप्रियता व सत्ता कांग्रेस विरोध का ही परिणाम है. पर, अपनी कुरसी बचाने के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के करीब जा रहे हैं. ये बातें भाजपा नेता सह बिहार विधानसभा के नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 9:08 AM

गया: हमेशा से कांग्रेस विरोधी राजनीति करने वाले नीतीश कुमार ने सत्ता के लालच में अपने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है. उनकी लोकप्रियता व सत्ता कांग्रेस विरोध का ही परिणाम है. पर, अपनी कुरसी बचाने के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के करीब जा रहे हैं. ये बातें भाजपा नेता सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहीं. गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस और उसे समर्थन देने वाली पार्टियों को नकार देगी. देश में एक बार फिर 1977 का माहौल बन गया है. लोग कांग्रेस से नाराज हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चाहती है.

मोदी को सुनने को युवा बेकरार
उन्होंने कहा कि हुंकार रैली को लेकर राज्य के लोग उत्साहित हैं. राज्य का युवा वर्ग नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बेकरार है. हुंकार रैली में लोगों को पटना लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गयी है.

बिहार के अलावा इस रैली में झारखंड, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल से भी समर्थक आयेंगे. श्री यादव ने बताया कि गया जिले के 332 पंचायतों से जाने वाले लोगों के लिए 450 बसों की व्यवस्था करायी गयी है. इस मौके पर भाजपा के गया जिला के प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सांसद हरि मांझी, विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, धनराज शर्मा, अजय कुमार, मनंजय सिंह, जयराम सिंह, सरयू ठाकुर, भाजपा नेत्री कुमारी शोभा सिन्हा, शांति देवी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version