पोंटिंग ने एक बार फिर क्रिकेट के भगवान पर साधा निशाना

मेलबोर्न : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड में एक बार फिर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है. पूर्व टेस्‍ट खिलाडी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड के समय मास्‍टर ब्‍लास्‍टर पर चुप्‍पी साधे रहने का आरोप लगाया है. पोटिंग ने अपने संस्मरण द क्लोज ऑफ प्ले में मंकीगेट कांड को लेकर सवाल उठाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 9:27 AM

मेलबोर्न : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड में एक बार फिर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है. पूर्व टेस्‍ट खिलाडी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड के समय मास्‍टर ब्‍लास्‍टर पर चुप्‍पी साधे रहने का आरोप लगाया है.

पोटिंग ने अपने संस्मरण द क्लोज ऑफ प्ले में मंकीगेट कांड को लेकर सवाल उठाए हैं. पोंटिंग ने लिखा कि मुझे यह समझ नहीं आया कि सचिन तेंदुलकर ने क्यों हरभजन सिंह का बचाव किया.

रिकी ने लिखा कि सचिन ने मैच रेफरी माइक प्रोक्टर को उस घटना के दौरान कुछ क्यों नहीं कहा और बाद में उन्होंने हरभजन का बचाव किया था.

साल 2008 के सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन ने ऑस्ट्रेलियाई के बल्‍लेबाज एंड्यू साइमंड्स को कथित तौर पर मंकी कहकर पुकारा था.

इस नस्लीय टिप्पणी के लिए हरभजन को तीन टेस्टों के लिए निलंबित कर दिया गया था. हालांकि हरभजन इस प्रकरण में निर्दोष साबित हुए थे. इस मामले में सचिन मुख्य गवाह के रूप में पेश हुए थे.

Next Article

Exit mobile version