अपार्टमेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट

जमशेदपुर : एनएच-33 के बालीगुमा स्थित एक सोसाइटी के डुप्लेक्स में छापेमारी कर एमजीएम पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से आठ युवतियां और दो युवक को पकड़ा. वहीं एक युवक दीवार फांदकर फरार हो गया. पकड़े गये युवकों में पिंटू दास और शुभांषु घोष शामिल है. छापेमारी में पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:52 AM

जमशेदपुर : एनएच-33 के बालीगुमा स्थित एक सोसाइटी के डुप्लेक्स में छापेमारी कर एमजीएम पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से आठ युवतियां और दो युवक को पकड़ा. वहीं एक युवक दीवार फांदकर फरार हो गया. पकड़े गये युवकों में पिंटू दास और शुभांषु घोष शामिल है. छापेमारी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान और सभी के पास से मोबाइल फोन मिला है. एमजीएम पुलिस ने बुधवार देर रात सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया. घटना बुधवार शाम की है.

सोसाइटीवािसयों ने दी पुलिस को खबर
बताया जाता है कि उक्त डुप्लेक्स में कुछ दिनों से युवक और युवतियां आ रही थी. सोसाइटी की महिलाओं ने इसकी जानकारी सोसाइटी पदाधिकारियों को दी. सोसाइटी के पदाधिकारी ने एमजीएम पुलिस को इसकी जानकारी दी. बुधवार को डुप्लेक्स में युवक और युवतियों को घुसते देख लोगों ने पुलिस को खबर कर दी.

युवक-युवतियों से मारपीट का प्रयास
छापेमारी में पकड़े गये युवक-युवतियों से सोसाइटी के लोगों ने मारपीट का प्रयास किया. पुलिस सबी को पकड़कर थाने ले गयी, पुलिस ने बताया कि युवतियों का कहना है कि वह फंड खेलने के लिए डुप्लेक्स में एकजुट हुयी थी.
”सोसाइटी के लोगों की सूचना पर एमजीएम पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान डुप्लेक्स में आठ युवती और दो युवक पकड़े गये. कुछ आपत्तिजनक सामान भी माैके से मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
– अनुज कुमार सिंह, थाना प्रभारी, एमजीएम

Next Article

Exit mobile version