सरना को हिंदू बताने की निंदा

सरना को हिंदू बताने की निंदाआदिवासी जनपरिषद ने की बैठक रांची. आदिवासी जनपरिषद की बैठक रविवार को करमटोली स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में आरएसएस द्वारा सरना समुदाय को हिंदू बताने की निंदा की गयी. कहा गया कि प्रकृति पूजक आदवासियों को हिंदू कोड बिल के तहत मानना गलत है. बैठक में पंचायत चुनाव सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:37 PM

सरना को हिंदू बताने की निंदाआदिवासी जनपरिषद ने की बैठक रांची. आदिवासी जनपरिषद की बैठक रविवार को करमटोली स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में आरएसएस द्वारा सरना समुदाय को हिंदू बताने की निंदा की गयी. कहा गया कि प्रकृति पूजक आदवासियों को हिंदू कोड बिल के तहत मानना गलत है. बैठक में पंचायत चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि पंचायत चुनाव को बेहतर तरीके से संचालित किया जाये साथ ही पंचायतों को पेसा कानून की धारा चार के तहत प्रदत शक्तियां प्रदान की जाये. 15 नवंबर तक स्थानीय नीति घोषित करने की मांग की गयी. कहा गया कि ऐसा नहीं होने पर स्थानीयता को लेकर आंदोलन अौर तेज किया जायेगा. इसके अलावा लोहरा जाति को जनजाति का प्रमाण पत्र देने की भी मांग की गयी. बैठक में प्रेमशाही मुंडा, अभय भुंटकुंवर, गोपाल बेदिया, श्रवण लोहरा,किष्टो कुजूर, चतुर बड़ाईक, सिकंदर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version