13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों का धर्मांतरण करना चाहता है आरएसएस : धर्मगुरु बंधन तग्गिा

आदिवासियों का धर्मांतरण करना चाहता है आरएसएस : धर्मगुरु बंधन तिग्गाफोटो सुनील- राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने आरएसएस प्रमुख, सह सरकार्यवाह का पुतला फूंका- अलबर्ट एक्का चौक, सिरमटोली, अरगोड़ा होते हुए मुड़मा तक जुलूस निकालासंवाददाता रांचीआदिवासी सरना महासभा ने सरना आदिवासियों को हिंदू बताने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत […]

आदिवासियों का धर्मांतरण करना चाहता है आरएसएस : धर्मगुरु बंधन तिग्गाफोटो सुनील- राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने आरएसएस प्रमुख, सह सरकार्यवाह का पुतला फूंका- अलबर्ट एक्का चौक, सिरमटोली, अरगोड़ा होते हुए मुड़मा तक जुलूस निकालासंवाददाता रांचीआदिवासी सरना महासभा ने सरना आदिवासियों को हिंदू बताने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सह सरकार्यवाह डाॅ कृष्णगोपाल का पुतला फूंका़ मौके पर धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि आरएसएस गलत बयान देकर सरना आदिवासियों का जबरन धर्मांतरण करना चाहता है़ सरना आदिवासियों की आस्था, उनका धर्म तय करने का अधिकार आरएसएस को किसने दिया? हमारे रीति-रिवाज, हमारा रहन-सहन हर तरह से हिंदुओं से भिन्न है़ वे हिंदू लॉ से संचालित होते हैं, वहीं हम कस्टमरी लॉ से चलते है़ं हमारी पूजन पद्धति भी भिन्न है़ वे मूर्ति पूजा करते हैं, वहीं हम प्रकृति के उपासक है़ं हम हर पूजा से पहले मुर्गे की बलि चढ़ाते है़ं क्या वे ऐसा करते हैं? अलग धर्म कोड के लिए राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा पूरे देश में आंदाेलन को और तेज करेगी़ मेन रोड होते हुए मुड़मा तक जुलूस निकालामौके पर डॉ करमा उरांव, प्रो प्रवीण उरांव, दिनेश उरांव, विश्वनाथ तिर्की, जतरू उरांव, रंथू उरांव, रवि तिग्गा, अनिल तिग्गा, अनिल उरांव, बहन करमी उरांव, बहन रेणु उरांव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे़ पुतला दहन के बाद अलबर्ट एक्का चौक से सिरमटोली, अरगोड़ा होते हुए मुड़मा तक जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें