15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू बता कर गुमराह करने की कोशिश : जन परिषद

हिंदू बता कर गुमराह करने की कोशिश : जन परिषदसंवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के बयान का पुरजोर विरोध किया है़ रविवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी सरना, गोंडी, गोंडवाना, देशावली, जाहेरथान, मांझीथान, बिरसायत, भील, साफाहोड़ […]

हिंदू बता कर गुमराह करने की कोशिश : जन परिषदसंवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के बयान का पुरजोर विरोध किया है़ रविवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी सरना, गोंडी, गोंडवाना, देशावली, जाहेरथान, मांझीथान, बिरसायत, भील, साफाहोड़ आदि पर आस्था रखते हुए आदिवासी, आदिधर्म अथवा सरना धर्म मानते है़ झारखंड में पहले पुरान, घटवार व कुरमी समुदाय ने खुद को अनूसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन दिया था़ थानीय जांच में पाया गया कि तीनों समुदाय हिंदू धर्म पर आस्था रखते है़ं इस आधार पर उनका आवेदन अस्वीकृत हुआ था़ आदिवासियों को हिंदू बता कर गुमराह करने का षडयंत्र किया जा रहा है़ एेसे जनविरोधी संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है़ बैठक में अभय भुटकुंवर, गोपाल बेदिया, श्रवण लोहरा, किस्टो कुजूर, चतुर बड़ाईक, सिकंदर मुंडा, रायमुनी पूरती, दिलीप मिरधा, श्रीनाथ मुंडा, करमा पाहन, नगेश्वर लोहरा, राजेश लोहरा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें