????? ??????? ???? ????? ?? ?????
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड का वितरण फोटो संख्या-5मधुपुर. शहर के तिलैयाटांड़ स्थित इस्लामबाग मोहल्ले में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये राशन कार्ड का वितरण वार्ड पार्षद नौशाद आलम द्वारा 30 लाभुकों के बीच किया गया. इस अवसर पर आलम ने बताया कि वार्ड में 352 कार्ड […]
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड का वितरण फोटो संख्या-5मधुपुर. शहर के तिलैयाटांड़ स्थित इस्लामबाग मोहल्ले में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये राशन कार्ड का वितरण वार्ड पार्षद नौशाद आलम द्वारा 30 लाभुकों के बीच किया गया. इस अवसर पर आलम ने बताया कि वार्ड में 352 कार्ड का वितरण किया जाना है. कहा कि वितरण की प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं वार्ड नंबर 14 में भी वार्ड पार्षद शबाना प्रवीण ने भी 15 लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया . उन्होंने कहा कि वार्ड में 260 कार्ड उपलब्ध हुआ है. शेष अन्य लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया जायेगा. मनमाने ढंग से बना कार्ड : शबाना वार्ड संख्या 14 के पार्षद शबाना प्रवीण ने कहा कि कार्ड निर्माण में काफी त्रुटि है. वार्ड के सभी लोगों का कार्ड भी नहीं बना है. जिससे उन लोगों को परेशानी हो रही है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरीत होने वाले कार्ड पुरे वार्ड में मात्र 260 व्यक्तियों का ही बना है. जबकि तकरीबन 600 लोगों का कार्ड आना चाहिए था.