??? :: ??????? ???? ??? ???? ?? ????
ओके :: स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांगसंवाददाता, देवघरझारखंड विकास मोरचा के नगर महासचिव संजय कुमार जायसवाल ने उपायुक्त अरवा राजकमल और नगर निगम सीइअो एके पांडेय से देवघर-दुमका मुख्य मार्ग में लगी एलइडी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है़ प्रेस बयान जारी कर बताया है कि झौंसागढ़ी-दुमका रोड के शहीद आश्रम मोड़ […]
ओके :: स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांगसंवाददाता, देवघरझारखंड विकास मोरचा के नगर महासचिव संजय कुमार जायसवाल ने उपायुक्त अरवा राजकमल और नगर निगम सीइअो एके पांडेय से देवघर-दुमका मुख्य मार्ग में लगी एलइडी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है़ प्रेस बयान जारी कर बताया है कि झौंसागढ़ी-दुमका रोड के शहीद आश्रम मोड़ पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है़ यहां रोशनी के अभाव में सड़क सहित कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही है़