दुकानदार ने शटर बंद कर युवकों को पीटा
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के अप्सरा मार्केट में एक दुकान में मोबाइल वापस करने को लेकर दुकानदार शशि कुमार व ग्राहक जफर के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद स्थानीय दुकानदार ने मार्केट का शटर बंद कर मोबाइल वापस करने आये जफर, जिया, राजा, सौरभ व दो अन्य युवकों की पिटाई करनी शुरू कर […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के अप्सरा मार्केट में एक दुकान में मोबाइल वापस करने को लेकर दुकानदार शशि कुमार व ग्राहक जफर के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद स्थानीय दुकानदार ने मार्केट का शटर बंद कर मोबाइल वापस करने आये जफर, जिया, राजा, सौरभ व दो अन्य युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी जिससे सभी घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना के बाद इस्लामपुर के मोहल्ले लोग अप्सरा मार्केट पहुंच गये और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर एसएसपी रंजीत मिश्र, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद व मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर थाना की मोबाइल गाड़ी पहुंच गयी. उन्होंने स्थानीय लोगों को शांत कराया. नगर डीएसपी ने बताया कि मोबाइल वापसी को लेकर मारपीट हुई है. किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. दुकान मालिक के बारे में जानकारी ली जा रही है.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व अप्सरा मार्केट की एक दुकान से जफर ने मोबाइल खरीदा था. मोबाइल में कुछ खराबी आने के बाद जफर, जिया व राजा मोबाइल बदलने के लिए दुकान पर गये. लेकिन दुकानदार ने मोबाइल वापस करने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान दुकानदार ने अन्य दुकानदारों को बुला लिया और मार्केट का शटर बंद कर सभी युवकों की पिटाई करने लगे. इसी बीच इस्लामपुर मोहल्ले में अफवाह फैल गयी कि अप्सरा मार्केट के दुकानदार मोहल्ले के एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. इस पर मोहल्ले के लोग मार्केट के पास एकत्र होकर हंगामा करने लगे और शटर पर रोड़ेबाजी करने लगे.
सूचना पर पहुंचे एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, सिटी एसपी, नगर डीएसपी व चार थानों की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर शटर खुलवाया. शटर के अंदर से चारों घायल को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. सभी घायल युवक माड़ीपुर के रहने वाले बताये गये हैं. सभी छात्रों का बयान नगर पुलिस ने दर्ज किया है. घटना के बाद से दुकान मालिक फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.