गरम कपड़े लेकर आ गये तिब्बती शरणार्थी

धनबाद: गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही तिब्बती शरणार्थियों का ऊनी कपड़ों का बाजार न्यू स्टेशन व कोहिनूर मैदान में सज गया है. न्यू स्टेशन मैदान में तिब्बतियों के 35 स्टॉल लगाये गये हैं. इस बार चिंगू शॉल, जेंट्स के लिए चिंगू स्वेटर, लेडीज के लिए रेनबो ऊलेन कार्डिगन आकर्षण है. चिंगू स्वेटर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 11:11 AM

धनबाद: गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही तिब्बती शरणार्थियों का ऊनी कपड़ों का बाजार न्यू स्टेशन व कोहिनूर मैदान में सज गया है. न्यू स्टेशन मैदान में तिब्बतियों के 35 स्टॉल लगाये गये हैं.

इस बार चिंगू शॉल, जेंट्स के लिए चिंगू स्वेटर, लेडीज के लिए रेनबो ऊलेन कार्डिगन आकर्षण है. चिंगू स्वेटर और शॉल काफी नरम है और गरमाहट अधिक है. रेनबो कार्डिगन प्योर ऊन से बना है, जो काफी गरम होता है. बच्चों के लिए चिंगू ऊलेन फर वाला सूट, पुलोवर, कढ़ाई वाला शॉल, दस्ताने, टोपी आदि उपलब्ध हैं.

तिब्बती रिफ्यूजी ऊनी वस्त्रलय के अध्यक्ष एल ज्ञात्सो, उपाध्यक्ष फुन्सोक, सचिव श्रवंग तसी और कोषाध्यक्ष लोदेन हैं. सचिव श्रवंग तसी के अनुसार, हम लोग 40 साल से कोयलांचल आ रहे हैं. इस बार 15 जनवरी तक के लिए प्रशासन ने हमें स्टॉल दिया है. हम इस आशा के साथ आते हैं हमारा सेल अच्छा हो. उपाध्यक्ष फुन्सोक ने बताया : हमने 35 स्टॉल लगाये हैं. 80 लोगों का ग्रुप है. स्टॉल लगानेवालों में स्टूडेंटस भी हैं. चार महीने यहां आकर दुकान लगाते हैं. उसके बाद खेती करते हैं. हमें यहां प्रशासन के साथ ही लोगों का भी सहयोग मिलता है.

Next Article

Exit mobile version