संजीत को गोली मारने में मुकेश आरोपित

संजीत को गोली मारने में मुकेश आरोपित –मुजफ्फरपुर में पढ़ता है बरहेता गांव का संजीत रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी रामनरेश राय के पुत्र संजीत कुमार को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में ग्रामीण मुकेश कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना को लेकर मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:25 PM

संजीत को गोली मारने में मुकेश आरोपित –मुजफ्फरपुर में पढ़ता है बरहेता गांव का संजीत

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी रामनरेश राय के पुत्र संजीत कुमार को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में ग्रामीण मुकेश कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना को लेकर मुकेश के र्भा रंजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बताया है कि उसका भाई संजीत स्नातक का छात्र है. वह मुजफ्फरपुर में पढ़ता है. दीवाली के अवसर पर घर आया था. 10 नवंबर की सुबह उसका भाई बाजार के रास्ते घर जा रहा था. रास्ता में ग्रामीण रामकिंकर राय के पुत्र मुकेश कुमार ने उसे आवाज देकर अपने पास बुलाया,

फिर बहला कर बाजार से कुछ दूर पर ले गया. वहां मुकेश ने संजीत के सर में गोली मार दी. गोली मारने वक्त मुकेश के तीनों साथी अपने चेहरा को कपड़ा से बांधे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. आवाज सुन कर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. जहां संजीत जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था.

परिजनों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भरती कराया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है.

Next Article

Exit mobile version