जनता का मिल रहा है समर्थन : राकेश
जनता का मिल रहा है समर्थन : राकेश फोटो 13गिद्दी3-जनसंपर्क करते राकेश कुमार सिंह गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से अपार समर्थन लगातार मिल रहा है. जनसंपर्क अभियान में जैकी कुमार, ईश्वर […]
जनता का मिल रहा है समर्थन : राकेश फोटो 13गिद्दी3-जनसंपर्क करते राकेश कुमार सिंह गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से अपार समर्थन लगातार मिल रहा है. जनसंपर्क अभियान में जैकी कुमार, ईश्वर पासवान, संजीत कुमार, उमेश पासवान, सहदेव मांझी, राजन रजक, रीनू भुईयां, मनू बेदिया, सूरज बेदिया, चिंतामनी पासवान, वासुदेव, सेवालाल, सुदीप चौधरी, प्रीतलाल महतो, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र बेदिया आदि शामिल थे.