छठ घाट जा रही महिला से चेन लूटी
छठ घाट जा रही महिला से चेन लूटी-चेन लूटने के दौरान महिला से झड़प पल्सर बाइक से थे दो अपराधी संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोल्हुआ दादर घाट जा रही महिला पार्वती रानी से चेन लूट ली गयी. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही अपने परिजनों को भी फोन से सूचित किया. सूचना […]
छठ घाट जा रही महिला से चेन लूटी-चेन लूटने के दौरान महिला से झड़प पल्सर बाइक से थे दो अपराधी संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोल्हुआ दादर घाट जा रही महिला पार्वती रानी से चेन लूट ली गयी. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही अपने परिजनों को भी फोन से सूचित किया. सूचना मिलने पर परिजन दादर घाट पहुंचे. इस बीच घटना की सूचना मोबाइल गश्त गाड़ी को भी मिली. गश्ती दल मौके पर पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने महिला से पूछताछ भी की. पुलिस ने पूछताछ के दौरान महिला को लिखित आवेदन देने की सलाह दी. महिला ने लिखित आवेदन दिया व वापस घाट पर चली गयी. महिला ने बताया कि लूटी गयी चेन ढाई भर की थी. अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन से कोहल्लुआ दादर स्थित छठ घाट पर पार्वती रानी जा रही थी. वह आगे चल रही थी, जबकि चार महिला उसके कुछ पीछे थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे व उसके गले से चेन छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने अपराधियों का हाथ पकड़ लिया. लेकिन अपराधियों ने महिला को छक्का देकर गिरा दिया व चेन लूट ली. इसी बीच पीछे की कुछ महिलाओं की नजर उस पर पड़ी. महिलाओं के हाथ में लोटा था, महिलाओं ने लोटा अपराधियों पर फेंका. लोटा एक अपराधी के पैर में लगा व वह गिर गया. लेकिन दूसरा अपराधी उसे बाइक पर बैठ कर फरार हो गये. चेन लूट के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन सुबह होने के कारण किसी को महिला की आवाज नहीं सुनाई दी.