अवनैया छठ घाट पर अर्घ

अवनैया छठ घाट पर अर्घ गोविंदपुर. प्रखंड के अवनैया छठ घाट व कुतरूचक छठ घाट पर बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. व्रती सुबह पांच बजे से ही छठ घाट पर आना शुरू कर दिये. सूर्य देव को अर्घ देकर अपने स्वास्थ्य व सुंदर भविष्य की मनोकामना की....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:29 PM

अवनैया छठ घाट पर अर्घ गोविंदपुर. प्रखंड के अवनैया छठ घाट व कुतरूचक छठ घाट पर बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. व्रती सुबह पांच बजे से ही छठ घाट पर आना शुरू कर दिये. सूर्य देव को अर्घ देकर अपने स्वास्थ्य व सुंदर भविष्य की मनोकामना की.