छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला

छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला 18 बीजी 4 में छठमाता की महाआरती करते व्रती18 बीजी 5 में सूर्य मंदिरबड़कागांव. हरदरा नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने छठ मेला लगा. मेले में दूर-दराज के लोग शामिल हुए. यहां आकर लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा की. कुशवाहा समाज, गंगा क्लब, बजरंग दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:45 PM

छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला 18 बीजी 4 में छठमाता की महाआरती करते व्रती18 बीजी 5 में सूर्य मंदिरबड़कागांव. हरदरा नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने छठ मेला लगा. मेले में दूर-दराज के लोग शामिल हुए. यहां आकर लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा की. कुशवाहा समाज, गंगा क्लब, बजरंग दल एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से पूजा सामग्री का वितरण किया गया. मेला को शांति पूर्ण सफल बनाने में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, एएसपी हीरालाल चौहान, इस्पेक्टर अनिल सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, रामसेवक सोनी, लालमणि, टुकेश्वर महतो, उमेश चौधरी, राजीव रंजन, बैंक प्रबंधक राजेंद्र राम, सुरेंद्र राम, बसंत कुमार, इंगलेश सोनी, विकास कुमार ने सहयोग किया. सिरमा, छावनिया नदी घाट, पडरिया, जुगरा, चेपाकला, चेपा खुर्द, सोनबरसा, अंबाजीत,चंदौल,गोंवलपुरा समेत अन्य छठघाटों में व्रतियों की भीड़ उमड़ी.

Next Article

Exit mobile version