गो सेवा के लिए पिंजरापोल सोसाइटी को मिली एंबुलेंस
गो सेवा के लिए पिंजरापोल सोसाइटी को मिली एंबुलेंस 18 हैज 1 में एंबुलेंस का उदघाटन करते सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग. कलकत्ता पिंजरा पोल सोसाइटी को उत्कृष्ट गो सेवा संरक्षण एवं जागरूकता के लिए ऐंबुलेंस भेंट किया गया. झारखंड प्रादेशिक गो शाला संघ ने यह एंबुलेंस दिया. उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने महावीर […]
गो सेवा के लिए पिंजरापोल सोसाइटी को मिली एंबुलेंस 18 हैज 1 में एंबुलेंस का उदघाटन करते सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग. कलकत्ता पिंजरा पोल सोसाइटी को उत्कृष्ट गो सेवा संरक्षण एवं जागरूकता के लिए ऐंबुलेंस भेंट किया गया. झारखंड प्रादेशिक गो शाला संघ ने यह एंबुलेंस दिया. उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने महावीर चौक पर पूजा-अर्चना कर किया. श्री जायसवाल ने कहा कि यह एंबुलेंस आपातकाल में पशुओं की सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह उस मिथक को तोड़ेगा जो सिर्फ मनुष्य के लिए ही एंबुलेंस सेवा की जानकारी रखते हैं. पशुओं के दुख-दर्द को जल्द निबटने के लिए सोसाइटी को यह एंबुलेंस सेवा मुहैया करायी गयी है. मौके पर पिंजरापोल गोशाला संघ के सचिव सुमेर सेठी, राजकुमार टोंग्य, दिनेश खंडेलवाल के अलावा संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.