मुखिया के लिए 25 प्रत्याशियों ने परचा भरा

मुखिया के लिए 25 प्रत्याशियों ने परचा भरा 18 हैज2 में नामांकन करने वाले मुखिया प्रत्याशी़हजारीबाग. सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए बुधवार को 25 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा निर्वाचन पदाधिकारी केएन सिंह ने लिया. चुटियारो पंचायत से मुखिया पद के लिए मंजू देवी, मंजू देवी, करबे कला से शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:45 PM

मुखिया के लिए 25 प्रत्याशियों ने परचा भरा 18 हैज2 में नामांकन करने वाले मुखिया प्रत्याशी़हजारीबाग. सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए बुधवार को 25 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा निर्वाचन पदाधिकारी केएन सिंह ने लिया. चुटियारो पंचायत से मुखिया पद के लिए मंजू देवी, मंजू देवी, करबे कला से शांति देवी, शकुंतला देवी, मंडई कला से फिरोज आलम,रेहाना बेगम, शकीना खातून, निजाम अंसारी, कोलघट्टी शिला देवी, सैबून निशां, सखिया अरुण यादव, गौतम गोप, सिलवार कला मनोहर प्रसाद,सुखदेव प्रजापति, मोरांगी से राजेंद्र कुमार साहू,चौधरी प्रसाद साहू, गुरहेत महादेव राम, सुरेश कुमार राणा, सिंघानी रूप कुमारी टोपनो, पूनम चौैधरी, हरहद नजमा खातून,ओकनी उत्तरी फिरोजा खातून,ओकनी दक्षिणी अनुज कुमार, लाखे महेंद्र बेक, हुटपा से सुनीता देवी तथा मंडईकला से मो मोहीउद्दीन ने नामांंकन कराया. इधर वार्ड सदस्य में 94 लोगों ने नामांकन परचा भरा. उम्मीदवारों का नामांकन सदर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी राहुल वर्मा ने लिया.

Next Article

Exit mobile version