65 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा
65 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भराकैप्शन…परचा भरने वाले प्रत्याशी.महुआडांड़. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 46 नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की गयी. पंचायत समिति सदस्य के लिए महुआडांड़ से 11 व गारू से दो, मुखिया पद के लिए आठ व वार्ड सदस्य पद के लिए 46 प्रपत्र बिके. वहीं पंसस पद […]
65 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भराकैप्शन…परचा भरने वाले प्रत्याशी.महुआडांड़. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 46 नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की गयी. पंचायत समिति सदस्य के लिए महुआडांड़ से 11 व गारू से दो, मुखिया पद के लिए आठ व वार्ड सदस्य पद के लिए 46 प्रपत्र बिके. वहीं पंसस पद के लिए महुआडांड़ से 20 व गारू से तीन, मुखिया पद के लिए 28 व वार्ड सदस्य पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुहआडांड़ प्रखंड पंसस पद के लिए पंचायत अंबाटोली से सरिता जायसवाल, सायरा बानो महुआडांड़ से रेखा कुमारी, उषा देवी, नीलम देवी, चैनपुर से जीवन केरकेट्टा समेत 23 प्रत्याशियों से परचा भरा. वहीं मुखिया पद के लिए पंचायत चैनपुर से राजकुमारी टोप्पो, चटकपुर से रेखा नगेसिया, सोहर से प्रमीला देवी, अंबाटोली से असमिता कुजूर समेत 28 लोगों ने नामांकन किया.