मवेशी व्यापारी से 6.30 लाख लूटे
मवेशी व्यापारी से 6.30 लाख लूटेबनमनखी के चंपावती के पास की घटनाआधा दर्जन हथियारबंद अपराधियाें ने दिया वारदात को अंजामबंगाल के आसनसोल निवासी तीन व्यापारियों से मारपीट कर की लूटफोटो: 30 पूर्णिया 18परिचय: पीड़ित व्यापारी. प्रतिनिधि, मीरगंज(पूर्णिया) बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपावती के निकट सोमवार की सुबह लगभग आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों […]
मवेशी व्यापारी से 6.30 लाख लूटेबनमनखी के चंपावती के पास की घटनाआधा दर्जन हथियारबंद अपराधियाें ने दिया वारदात को अंजामबंगाल के आसनसोल निवासी तीन व्यापारियों से मारपीट कर की लूटफोटो: 30 पूर्णिया 18परिचय: पीड़ित व्यापारी. प्रतिनिधि, मीरगंज(पूर्णिया) बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपावती के निकट सोमवार की सुबह लगभग आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बंगाल के आसनसोल निवासी तीन मवेशी व्यापारियों से छह लाख 30 हजार रुपये लूट लिये. व्यापारियों में रतन शेख से 3 लाख 65 हजार, कलिया मुंडु से 2 लाख व टुनमुन से 65 हजार की लूट हुई है. बोलेरो पर सवार हो आये थे अपराधीपीड़ित व्यापारियों ने बताया कि सभी अपराधी बोलेरो पर सवार थे. मालूम हो कि सोमवार की सुबह सभी व्यापारी मवेशी खरीदने बनमनखी हाट पिकअप वैन से जा रहे थे. चंपावती के निकट नकाबपोश अपराधियों ने व्यापारियों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधी पहले व्यापारियों को आबादी से दूर ले गये. स्थानीय लोगों ने जब मारपीट की वजह पूछी तो अपराधियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद ये लोग भाग रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मीरगंज थाना में मौजूद बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.