18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार- जीत को लेकर जोड़-घटाव

हार- जीत को लेकर जोड़-घटावबरही़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद लोगों में परिणाम की जिज्ञासा बढ़ गयी है़ चुनाव का परिणाम यदपि 19 दिसंबर से मिलना शुरू होगा़ मगर उम्मीदवार, समर्थक व स्थानीय चुनाव पंडित प्रत्याशियों की हार जीत का तखमीना लगाने में मशगुल हैं. चौक- चौराहे, चाय दुकान पान दुकान सहित हर […]

हार- जीत को लेकर जोड़-घटावबरही़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद लोगों में परिणाम की जिज्ञासा बढ़ गयी है़ चुनाव का परिणाम यदपि 19 दिसंबर से मिलना शुरू होगा़ मगर उम्मीदवार, समर्थक व स्थानीय चुनाव पंडित प्रत्याशियों की हार जीत का तखमीना लगाने में मशगुल हैं. चौक- चौराहे, चाय दुकान पान दुकान सहित हर जगह लोगों के बैठकों में इसी बात की चर्चा छिड़ी हुई है़ उम्मीदवार को किस बूथ पर कितना वोट मिल रहा है. किस समाज ने किस उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया. किसने अंतिम समय में किस उम्मीदवार के पक्ष में पाला बदला. किसने धोखा दिया कि दिलचस्प चर्चा सुनने को मिल रही है़ उधर जिला परिषद मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के उम्मीदवार भी अपने वोटो की गणित लगा रहे है़ं यह गणित उम्मीदवारों के चेहरों पर कभी चमक लाती है तो कभी हवाई उड़ा देती है़ उम्मीदवार हार जीत को लेकर चिंतित हैं. कार्यकर्ता समर्थक उन्हें जीत की उम्मीद जगा कर दिलासा दिलाने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें