आधा से अधिक राशि खर्च, फिर भी नर्मिाण अधूरा

आधा से अधिक राशि खर्च, फिर भी निर्माण अधूरादो करोड़ 10 लाख 28 हजार की योजना थीएक करोड़ 77 लाख खर्च होने के बाद काम बंदगोदाम नहीं बनने से कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, लातेहारजिला के कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया जा रहा गोदाम अब तक पूरा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

आधा से अधिक राशि खर्च, फिर भी निर्माण अधूरादो करोड़ 10 लाख 28 हजार की योजना थीएक करोड़ 77 लाख खर्च होने के बाद काम बंदगोदाम नहीं बनने से कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, लातेहारजिला के कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया जा रहा गोदाम अब तक पूरा नहीं हो सका है. 2010 से निर्माणाधीन इस गोदाम की कुल लागत राशि में से आधा से अधिक खर्च हो चुकी है. अब तक एक करोड़ 77 लाख 42 हजार 496 रुपये खर्च हो चुका है. इधर, गोदाम नहीं बन पाने से कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को अन्यत्र भेजना पड़ रहा है.एक हजार एमटी का बनना था गोदामकृषि विपणन पर्षद रांची के निर्णयानुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद द्वारा 50:50 के अनुपात में राशि खर्च कर एक हजार एमटी क्षमता का गोदाम बनाने का निर्णय लिया गया था. उक्त गोदाम के साथ ही पीसीसी पथ, विद्युतीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण का भी लक्ष्य रखा गया था. उक्त निर्माण के लिए कुल दो करोड़ 10 लाख 28 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. कार्य मेसर्स सेठ कंस्ट्रक्शन ग्राम सिरहा, नगरऊंटारी द्वारा कराया जा रहा था. क्या कहते हैं अधिकारीइस संबंध में कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पवन ने कहा कि गोदाम का निर्माण अधूरा होने की जानकारी मिली है. इसकी सूचना प्रबंध निदेशक झारखंड कृषि विपणन पर्षद, रांची को दी जा चुकी है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने कहा कि कृषि उत्पादों को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम नहीं है. जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version