रैली निकाल कर मांगा समर्थन
रैली निकाल कर मांगा समर्थन फोटो – 3- घाटो -1 जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी घाटोटांड़.बारूघुटू पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रणधीर सिंह व उनके ग्रुप के पंसस व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों ने संयुक्त चुनावी रैली निकाली. रैली ड्राइवर हाट, बाजार टांड़, सबरी मुहल्ला बोरिंग कैंप होते हुए पुराना कांटा तक गयी. जनसंपर्क अभियान […]
रैली निकाल कर मांगा समर्थन फोटो – 3- घाटो -1 जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी घाटोटांड़.बारूघुटू पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रणधीर सिंह व उनके ग्रुप के पंसस व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों ने संयुक्त चुनावी रैली निकाली. रैली ड्राइवर हाट, बाजार टांड़, सबरी मुहल्ला बोरिंग कैंप होते हुए पुराना कांटा तक गयी. जनसंपर्क अभियान में मुखिया प्रत्याशी रणधीर सिंह, भाग संख्या -1 के पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार आशा रानी, भाग दो की पंसस उम्मीदवार पिंकी देवी, वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार छोटन साहू, बबलू सिन्हा, मनोरमा सिंह, अनिता देवी, पुष्पा प्रसाद, संतरा देवी, रिंकी ठाकुर, रंभा झा, सत्य नारायण पासवान, ललीता कुमारी, माया देवी, रीता देवी, महावीर यादव, छोटे लाल विश्वकर्मा, शशि कुमार सिंह, लता देवी, महेश सोनी, रोहिणी कुमारी आदि शामिल थे.