22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई: लोकल ट्रेनों में सफर करने वाली 61% महिलाओं को झेलना पड़ता है अनचाहा स्पर्श

मुंबई: मुंबई में मध्य रेलवे के मेन लाइन की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाली 61 फीसदी महिलाओं को अनचाहे स्पर्श के रूप में यौन उत्पीडन का सामना करना पडता है.चिंताजनक बात यह है कि आयु या कपडा पहनने के ढंग का कोई प्रभाव नहीं पडता है और महिलाओं को कई तरह के उत्पीडन का […]

मुंबई: मुंबई में मध्य रेलवे के मेन लाइन की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाली 61 फीसदी महिलाओं को अनचाहे स्पर्श के रूप में यौन उत्पीडन का सामना करना पडता है.चिंताजनक बात यह है कि आयु या कपडा पहनने के ढंग का कोई प्रभाव नहीं पडता है और महिलाओं को कई तरह के उत्पीडन का सामना करना पडता है.एक गैर सरकारी संगठन अक्षरा की सह निदेशक नंदिता शाह ने कहा कि ‘‘हम लोगों ने अपने प्रोजेक्ट के तहत 522 महिलाओं से बात की.

इसमें 56.13 फीसदी महिलाओं ने घूरने की समस्या बतायी वहीं 51.34 प्रतिशत ने कहा कि उन पर फब्तियां कसी जाती हैं.’ मध्य रेलवे और अक्षरा द्वारा शुरु किये गये एक जागरुकता अभियान के दौरान उन्होंने यह रिपोर्ट जारी की. इस सर्वेक्षण पर मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए के सिंह ने कहा कि उन लोगों को इस प्रकार की शिकायतों की जानकारी है और इसे ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें