टॉक शो : अधिकारी व जम्मिेदारी
टॉक शो : अधिकारी व जिम्मेदारी हेडिंग:::: गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई उचितसरकारी अधिकारियों को अनुशासनप्रिय होना और काम के प्रति जिम्मेदार भी. कई बार अधिकारी समय और काम की अहमियत नहीं समझते. हाल ही में प्री बजट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों पर अनुशासन में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की. […]
टॉक शो : अधिकारी व जिम्मेदारी हेडिंग:::: गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई उचितसरकारी अधिकारियों को अनुशासनप्रिय होना और काम के प्रति जिम्मेदार भी. कई बार अधिकारी समय और काम की अहमियत नहीं समझते. हाल ही में प्री बजट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों पर अनुशासन में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के लोगों से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया ली. लोगों का कहना था कि हर अधिकारी को अपने सीनियर का सम्मान करना चाहिए और काम के प्रति ईमानदारी दिखानी चाहिए. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : मुख्यमंत्री द्वारा गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना उचित है. इससे अन्य अधिकारी के बीच एक संदेश जायेगा. हर अधिकारी को काम के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए. – मंटू सिंह, गाड़ाबासा से अधिकारियों के लिए अनुशासन जरूरी है. अगर उन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो नीचे के अधिकारी भी देखकर गलती करेंगे. सीएम का प्रोटोकॉल जरूरी है. – दलविंदर सिंह, बर्मामाइंस से ऐसे अधिकारियों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. जब मुख्यमंत्री सामने हैं, तो बहुत जरूरी काम न हो तो फोन पर बातचीत करने को कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. – सुमिता हंसदा, टाटानगर स्टेशन से अगर कॉल बहुत जरूरी हो, तो कार्यक्रम से हटकर बात की जा सकती है. कार्यक्रम में ऐसा नहीं होना चाहिए. अधिकारियों का अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है. – गौतम कुमार, परसूडीह से हर अधिकारी पर जवाबदेही होनी चाहिए. वह प्रति दिन कितना और क्या काम कर रहे हैं, इसकी रिपोर्ट बननी चाहिए. आम जनता का काम पेंडिंग रहे, तो कार्रवाई होनी चाहिए. – पूनम मुर्मू, करनडीह से कर्मचारी के साथ-साथ अधिकारियों को भी अनुशासन में रहना चाहिए. अधिकारी काम के प्रति जिम्मेदार रहेंगे, तो कर्मचारी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. – फहद खान, जुगसलाई से