एनएच 6 का मरम्मत कार्य इसी माह से

एनएच 6 का मरम्मत कार्य इसी माह से – दूसरी बार हुए टेंडर में तीन एजेंसियों ने दिखायी रुचि – महज 6.15 किलोमीटर एनएच निर्माण में छूटे पसीनेये एजेंसियां आयी सामने 1. एसकेएम इंफ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड, ओड़िशा2. एपसन इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, दिल्ली3. मंगोतिया कंस्ट्रक्शन, जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक 6.15 किमी एनएच-6 का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

एनएच 6 का मरम्मत कार्य इसी माह से – दूसरी बार हुए टेंडर में तीन एजेंसियों ने दिखायी रुचि – महज 6.15 किलोमीटर एनएच निर्माण में छूटे पसीनेये एजेंसियां आयी सामने 1. एसकेएम इंफ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड, ओड़िशा2. एपसन इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, दिल्ली3. मंगोतिया कंस्ट्रक्शन, जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक 6.15 किमी एनएच-6 का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक शुरू हो सकता है. 6.15 किमी जर्जर एनएच का निर्माण के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजट रखा है. इसके लिए दूसरी बार हुए टेंडर में तीन एजेंसियां सामने आयी हैं. इसका टेक्नीकल बीड खोलने के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी है. टेंडर स्वीकृत होने के बाद योजना का फाइनेंशियल बीड खोला जायेगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस माह के अंत तक टेंडर फाइनल हो जायेगा. इसके बाद एनएच-6 के जर्जर हिस्से का निर्माण शुरू किया जा सकेगा.वर्जनएनएच-6 (बहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक) के जर्जर हिस्से के निर्माण के लिए दूसरी बार टेंडर हुआ है. इसमें तीन एजेंसियां सामने आयी हैं. टेंडर फाइनल कर जल्द काम चालू किया जायेगा. – अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर पथ प्रमंडल.

Next Article

Exit mobile version