सामाचार डायरी : कुमार आनंद

सामाचार डायरी : कुमार आनंद1.जुगसलाई ओवर ब्रिज में देरी, जमीन अधिग्रहण में तत्काल पेंचओवर ब्रिज के लिए तैयार प्रस्ताव में कई त्रुटियां, पूर्वी सिंहभूम भू अर्जन विभाग ने पथ निर्माण विभाग को लौटाया उक्त प्रस्ताव.2. एनएच 6 : बहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक जर्जर रोड बनाने के लिए तीन ने डाला टेंडरदूसरी बार हुए टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

सामाचार डायरी : कुमार आनंद1.जुगसलाई ओवर ब्रिज में देरी, जमीन अधिग्रहण में तत्काल पेंचओवर ब्रिज के लिए तैयार प्रस्ताव में कई त्रुटियां, पूर्वी सिंहभूम भू अर्जन विभाग ने पथ निर्माण विभाग को लौटाया उक्त प्रस्ताव.2. एनएच 6 : बहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक जर्जर रोड बनाने के लिए तीन ने डाला टेंडरदूसरी बार हुए टेंडर में तीन एजेंसिया भाग ली,महज 6.15 किलोमीटर रोड निर्माण में छूटे पसीने.3.रेलवे मेंस कांग्रेस : चक्रधरपुर के दोनों ब्रांच का चुनाव 29 दिसंबर को, पर्यवेक्षक नियुक्त.4. टाटानगर इलेक्ट्रीक लोको शेड में 40 टेक्नीशियन-1 से सीनियर में प्रमोशन, सूची जारी.5. चक्रधरपुर डिवीजन नये सीनियर डीएमइ ने ज्वाइन किया.6. चेन्नई बाढ़ का असर समाप्त, आखिरकार चार दिनों के बाद टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस सामान्य रूप से रवाना हुई. ट्रेन में अंतिम समय तक मिला कंफर्म टिकट. सैकड़ों यात्रियों ने टिकट कैशल करा लिया था.7.रेलवे हिंदी राजभाषा अधिकारी टाटा पहुंचे, हिंदी को ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया.8. बिजली विभाग : डाकघर- प्रज्ञा केंद्र बिल जमा का शुरू करने पर आज होगा फैसला.9. कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम.10. अन्य.

Next Article

Exit mobile version