कानों के नीचे सूजन को लापरवाही में न लें

कानों के नीचे सूजन को लापरवाही में न लें नोट- फोटो हैडॉ मोहिब अहमद, इएनटी स्पेशलिस्ट मम्स वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी है, जो पैरामायक्सो वायरस के कारण होती है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने व छींकने से भी फैलती है. सामान्यतौर पर यह बीमारी छोटे बच्चों को ज्यादा होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

कानों के नीचे सूजन को लापरवाही में न लें नोट- फोटो हैडॉ मोहिब अहमद, इएनटी स्पेशलिस्ट मम्स वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी है, जो पैरामायक्सो वायरस के कारण होती है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने व छींकने से भी फैलती है. सामान्यतौर पर यह बीमारी छोटे बच्चों को ज्यादा होती है. लेकिन, व्यस्क लोग भी इसके खतरे से अछूता नहीं हैं. वायरस पर कंट्रोल ही इस बीमारी से बचाव का उपाय है. इसमें मरीज को कान के नीचे सूजन हो जाता है, जिसमें काफी दर्द होता है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. अगर किसी को यह बीमारी हो गयी है, तो उससे दूरी बनाये रखना चाहिए. हाइजीन मेंटेन करना चाहिए. बीमारी : मम्स. लक्षण : मरीज के कान के नीचे सूजन व दर्द. बचाव : इंफेक्टेड व्यक्ति से दूर रहें व स्वच्छ भोजन करें.

Next Article

Exit mobile version