गंदे पानी में नहाने से भी बहने लगते हैं कान
गंदे पानी में नहाने से भी बहने लगते हैं कान नोट फोटो हैडॉ अभिषेक खलको, इएनटी स्पेशलिस्ट आटोमाइकोसिस नामक बीमारी फंगल इंफेक्शन की वजह से होती है. इसके कारण कान में फंगस जमा हो जाते हैं. यह बीमारी लोअर मीडिल क्लास में ज्यादा होती है. इसके पीछे की वजह है साफ-सफाई (हाइजीन) न रखना व […]
गंदे पानी में नहाने से भी बहने लगते हैं कान नोट फोटो हैडॉ अभिषेक खलको, इएनटी स्पेशलिस्ट आटोमाइकोसिस नामक बीमारी फंगल इंफेक्शन की वजह से होती है. इसके कारण कान में फंगस जमा हो जाते हैं. यह बीमारी लोअर मीडिल क्लास में ज्यादा होती है. इसके पीछे की वजह है साफ-सफाई (हाइजीन) न रखना व तालाब के गंदे पानी में नहाना. इसके फंगस दो प्रकार के होते हैं- केनडिडा व एस्परजिलस. लोगों को एस्परजिलस ज्यादा प्रभावित करता है. इस बीमारी में मरीज का कान बहता है व काफी खुजली होती है. ऐसी परेशानी पर डॉक्टर से संपर्क करें. इस बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान दें, तालाब व गंदे पानी में न नहायें. बीमारी : आटोमाइकोसिस . लक्षण : कान बहना व काफी खुजली होना. बचाव : साफ-सफाई पर ध्यान दें, तालाब व गंदे पानी में न नहायें.