10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों के कारण कुंठित हो रहा आंदोलन

तस्करों के कारण कुंठित हो रहा आंदोलन फोटो-17 बैठक में मौजूद गंठबंधन के कार्यकर्ता. संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की बैठकआंदोलन में हो रहे व्यवधान पर विचार-विमर्शसोनबरसा. संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की बैठक सोमवार को नेपाल के मलंगवा स्थित भारत-नेपाल लॉज में राष्ट्रीय मधेस समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक […]

तस्करों के कारण कुंठित हो रहा आंदोलन फोटो-17 बैठक में मौजूद गंठबंधन के कार्यकर्ता. संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की बैठकआंदोलन में हो रहे व्यवधान पर विचार-विमर्शसोनबरसा. संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की बैठक सोमवार को नेपाल के मलंगवा स्थित भारत-नेपाल लॉज में राष्ट्रीय मधेस समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलन में हो रहे व्यवधान, समस्या व गतिरोध पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भारत से रसोइ गैस, पेट्रोल व डीजल की तस्करी कर काठमांडू पहुंचाने वाले तत्वों को रोकना अति आवश्यक है. वक्ताओं ने कहा कि तस्करों के कारण आंदोलन कुंठित हो रहा है. ऐसे तत्व इस कार्य में लगे हैं, जिनका आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. कुछ ऐसे तत्व भी सक्रिय हैं, जो तस्करी के माध्यम से रोजमर्रा की वस्तु आसानी से पहाड़ी इलाका में पहुंचा रहे हैं. इससे आंदोलन पर असर पड़ रहा है. बैठक में नेपाल सरकार के भारत विरोध कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा गया भारत ही नेपाल का सबसे विश्वसनीय पड़ोसी है. संविधान सभा चुनाव में भारत ने आठ सौ गाड़ियां नेपाल सरकार को दी. भूकंप में सबसे अधिक मददगार भारत रहा, इसके बावजूद नेपाल के निरंकुश शासक भारत विरोध रवैया अपनाये हुए हैं. मौके पर मधेसी जनाधिकार फोरम के शिक्षक सेल की जिलाध्यक्ष मीना यादव, मधेसी जनाधिकार फोरम (गणतांत्रिक) के केंद्रीय सदस्य विजय यादव, जवाहरलाल वर्मा, नागरिक समाज के महासचिव शिवचंद्र चौधरी, लोकदल के जिलाध्यक्ष ईसा मिकरानी, विजय ठाकुर, सपा के राजाराम राय, राम रीख यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें