भगवान महावीर की प्रतिमा मिलने से जैन समाज में खुशी

भगवान महावीर की प्रतिमा मिलने से जैन समाज में खुशी फारबिसगंज. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जमुई सिकंदरा स्थित लछुवाड़ सिद्ध क्षेत्र से गत सप्ताह चोरी हुई प्रतिमा की बरामदगी हो जाने से फारबिसगंज के जैन धर्मावलंबियों खुशी का लहर व्याप्त है. सफल जैन समाज के मूलचंद गोलछा, विनोद सरावगी, निर्मल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

भगवान महावीर की प्रतिमा मिलने से जैन समाज में खुशी फारबिसगंज. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जमुई सिकंदरा स्थित लछुवाड़ सिद्ध क्षेत्र से गत सप्ताह चोरी हुई प्रतिमा की बरामदगी हो जाने से फारबिसगंज के जैन धर्मावलंबियों खुशी का लहर व्याप्त है. सफल जैन समाज के मूलचंद गोलछा, विनोद सरावगी, निर्मल मरोठी, पद्म डोसी, राजेंद्र सोनावत, शांति लाल चिंडालिया, भास्कर महनौत, संदीप बोथड़ा, चंदा वैद, नीलम बोथड़ा, सरोज जैन आदि श्रद्धालुओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डीजीपी, आइजी सहित पुलिस दल के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री महावीर जयंती आयोजन समिति के संयोजक बच्छराज राखेचा ने आशा प्रकट की है कि अल्पसंख्यक जैन समाज के मंदिरों तथा तीर्थ स्थानों की सुरक्षा सरकार तथा पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करे. उन्होंने बताया कि चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी समस्त भारत वर्ष के विभिन्न पंथों द्वारा संयुक्त रूप से घोषित सोमवार को होने वाली मौन जुलूस प्रति घात दिवस को स्थगित कर दिया गया व आशा कि है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version