मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम
मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम प्रतिनिधि, पूर्णियाविश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में समारोह आयोजित हुआ. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर ने समाहरणालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को मानवाधिकार संरक्षण की शपथ दिलायी. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि भारत के संविधान तथा […]
मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम प्रतिनिधि, पूर्णियाविश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में समारोह आयोजित हुआ. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर ने समाहरणालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को मानवाधिकार संरक्षण की शपथ दिलायी. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि भारत के संविधान तथा विविध अंतरराष्ट्रीय समझौतों द्वारा अंगीकृत सभी मानवाधिकारों के प्रति निष्ठा रखे और उसका अतिक्रमण न करे. साथ ही मानवाधिकार संरक्षण को लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करे. मौके पर एडीएम डाॅ रवींद्र नाथ सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वही विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष एनएन मिश्रा ने किया. इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सच्ची शांति और आजादी तभी हासिल की जा सकती है, जब प्रत्येक व्यक्ति की प्रकृति प्रदत मानवीय गरिमा का सम्मान होगा. कहा कि मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन के साथ-साथ राज्य मानवाधिकार आयोग एवं जिला स्तर पर मानवाधिकार न्यायालय के स्थापना की व्यवस्था है. राज्य आयोग का तो गठन हो गया है, लेकिन जिला स्तर पर न्यायालय का गठन नहीं हुआ है, जो दुखद है. इस मौके पर महताब अली, डा विजय कुमार वर्मा, डा आरपी सिंह, डा सीके चांद, नीतू झा, गौतम वर्मा, नरेश गुप्ता, अनिल यादव आदि मौजूद थे. वही मानव अधिकार वैल्फेयर संगठन द्वारा मरंगा में मानवाधिकार दिवस के मौके पर समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सह परिवार परामर्श केंद्र के प्रधान सहायक मो मतीन व रमेश अग्रवाल थे.अतिथियों ने मानवाधिकार कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. मौके पर संगठन के जिला प्रभारी मो नसरूल, मो इनसार, मो जहांगीर, युनूस, समीम, गणेश आदि मौजूद थे. वही अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर समाजसेवा केंद्र पूर्णिया द्वारा ग्राम कंचीरा बलुआ में जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व समन्वयक निशा तिर्की ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना था. इस मौके पर बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों से जुड़े नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस मौके पर कंचन, सोनी, राजकुमार, पंचानंद, प्रेम कुमार, मंजीत कुमार, संजीव ऋषि, संजय कुमार, मनोज कुमार, दिलचंद कुमार, रूपा देवी, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे. फोटो:- 10 पूर्णिया 08परिचय:- नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते समाजसेवा केंद्र के कलाकार अमौर प्रतिनिधि अनुसारप्रखंड कार्यालय वेश्म में गुरुवार को मानव अधिकार दिवस मनाया गया. बीडीओ आर के शर्मा ने उपस्थित प्रखंड सह अंचल कर्मियों को मानव के अधिकारों की शपथ दिलायी और कहा कि मानव के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. कर्मियों ने शपथ लिया कि मानवाधिकार की प्रगति और रक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे. मौके पर अंचलाधिकारी आर के शर्मा सहित प्रखंड अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे. फोटो: 10 पूर्णिया 7परिचय: मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं अन्य