अग्निकांड के पीड़िता मिलने पहुंची बीडीओ से
अग्निकांड के पीड़िता मिलने पहुंची बीडीओ से प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के खरसौता पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बीते रात्रि आग लग जाने के कारण दो मसोमात परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया. अग्नि पीड़िता कामनी देवी, भजिया देवी दोनों मदद को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंच गयी . बीडीओ श्री पूरण साह द्वारा […]
अग्निकांड के पीड़िता मिलने पहुंची बीडीओ से प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के खरसौता पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बीते रात्रि आग लग जाने के कारण दो मसोमात परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया. अग्नि पीड़िता कामनी देवी, भजिया देवी दोनों मदद को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंच गयी . बीडीओ श्री पूरण साह द्वारा अग्नि पीडि़त को मदद का पूरा आश्वासन दिया. बीडीओ ने संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी शमीम को आवश्यक निर्देश देते हुए सरकारी स्तर पर दिये जाने वाली सुविधा को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है. उधर पंचायत के मुखिया कमल किशोर तिवारी ने कहा पीड़ितों को तत्काल जो उपलब्ध कराया जाना था, उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं राजस्व कर्मचारी शमीम साहब ने बताया कि जमीनी सर्वे कर विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा.