अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से
गिरिडीह : समाहरणालय प्रांगण में सांकेतिक हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मियों ने 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है. गुरुवार को समाहरणालय प्रांगण में आयोजित धरना के दौरान यह जानकारी सभी कर्मियों को दी गयी. धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश केसरी ने की. उन्होंने बताया कि पांच सूत्री मांगों […]
गिरिडीह : समाहरणालय प्रांगण में सांकेतिक हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मियों ने 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है. गुरुवार को समाहरणालय प्रांगण में आयोजित धरना के दौरान यह जानकारी सभी कर्मियों को दी गयी. धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश केसरी ने की.
उन्होंने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी आंदोलनरत है. लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. संघ के राज्य सामान्य परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार ही कल से मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे.
जिला मंत्री विजय कुमार वैद्य ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय सचिव अशोक सिंह ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मनरेगा कर्मियों का आंदोलन इतिहास रचेगा. उन्होंने कर्मियों की मांगों को जायज बताया. अब सरकार को इस संबंध में फैसला लेना होगा.
मौके पर रंजीत कुमार शर्मा, मो तबारक, मो शमशाद, बीपीओ अजीत कुमार चौधरी, हीरो महतो, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, मो मुश्ताक आलम, मो रफीक आलम, राजेश कुमार सिंह, अनिल राम, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, हेमंत मरांडी, जिला मंत्री अशोक सिंह नयन, सम्मानित अध्यक्ष रघुनंदन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.