लाफार्ज : ठेका मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी में कटौती (फोटो होगा)
लाफार्ज : ठेका मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी में कटौती (फोटो होगा)फ्लैग ::: ठेका श्रमिकों ने डीएलसी को सौंपा ज्ञापनश्रम विभाग हस्तक्षेप करें : अंबुजजमशेदपुर. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति ने उप श्रमायुक्त को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपकर बताया कि लाफार्ज प्रबंधन ने समझौते के तहत ठेका मजदूरों को मिल रहे वेतन बढ़ोतरी में कटौती कर […]
लाफार्ज : ठेका मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी में कटौती (फोटो होगा)फ्लैग ::: ठेका श्रमिकों ने डीएलसी को सौंपा ज्ञापनश्रम विभाग हस्तक्षेप करें : अंबुजजमशेदपुर. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति ने उप श्रमायुक्त को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपकर बताया कि लाफार्ज प्रबंधन ने समझौते के तहत ठेका मजदूरों को मिल रहे वेतन बढ़ोतरी में कटौती कर दी है. समिति के संयोजक अंबुज ठाकुर ने बताया कि लाफार्ज प्रबंधन के खिलाफ गेट मीटिंग कर निर्णय लिया गया कि जनतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए लड़ाई लड़ाई की जायेगी. मौके पर अंबुज ठाकुर, चंद्रभूषण चौरसिया, कृष्णा कामत, गंगा बहादुर, निगमानंद पाल आदि मौजूद थे.