14 मांगों को सीपीआईएम का धरना-प्रदर्शन
14 मांगों को सीपीआईएम का धरना-प्रदर्शन फोटो-05,कैप्सन-प्रदर्शन करते पार्टी के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, पिपरा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रखंड कमेटी द्वारा सोमवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह को सौपा. पार्टी द्वारा रखे गये 14 सूत्री मांगों में […]
14 मांगों को सीपीआईएम का धरना-प्रदर्शन फोटो-05,कैप्सन-प्रदर्शन करते पार्टी के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, पिपरा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रखंड कमेटी द्वारा सोमवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह को सौपा. पार्टी द्वारा रखे गये 14 सूत्री मांगों में कहा गया है कि जनवितरण प्रणाली में हो रही धांधली पर रोक लगे, हर गांव को पक्की सड़क व हर घर बिजली की मांग के साथ बाल विकास परियोजना द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने के साथ अन्य मांगों को भी रखा. साथ ही पैक्स केंद्रों द्वारा फसल खरीदारी की प्रक्रिया को सरल बनाये जाने की बात रखी. धरना-प्रदर्शन में सुरेंद्र कुमार चौधरी, शत्रुघ्न यादव, जुगेश्वर पासवान, कालेश्वर मुखिया, भागवत शर्मा, बुचाय शर्मा, फुलेश्वर मंडल आदि शामिल थे.