12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने सराहा, तो किसी ने की आलोचना

रेल बजट पर सामने आयी मिली जुली प्रतिक्रिया बांका : रेल बजट 2016-17 के प्रस्तावों पर मिली जुली प्रतिक्रिया आयी है. कोई इसे जनता का बजट बता रहा है तो कोई इसे भ्रमजाल. रेल बजट के कुछ प्रस्तावों पर लोग औपचारिक तौर पर भी पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों को […]

रेल बजट पर सामने आयी मिली जुली प्रतिक्रिया

बांका : रेल बजट 2016-17 के प्रस्तावों पर मिली जुली प्रतिक्रिया आयी है. कोई इसे जनता का बजट बता रहा है तो कोई इसे भ्रमजाल. रेल बजट के कुछ प्रस्तावों पर लोग औपचारिक तौर पर भी पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों को रेल बजट के प्रस्तावों और घोषणाओं को लेकर न तो ज्यादा जानकारी है और न ही इनमें दिलचस्पी. लेकिन जो ऐसे मसले में दिलचस्पी रखते है उनके मुताबिक बजट साधारण और प्रगतिशील नहीं है.
भाजपा नेता दिगंबर यादव ने कहा कि रेल किराये में वृद्धि नहीं किये जाने का प्रस्ताव स्वागत योग्य है. महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण, रेलवे में ऑनलाइन बहाली आदि बड़े निर्णय है जिनका जनता को सीधे लाभ होगा. भाजपा के ही वरिष्ठ नेता मृणाल शेखर ने कहा कि हर कोच में जीपीएस और रेलवे के आरक्षण कोटे में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत स्वागत योग्य निर्णय है. ऑनलाइन बहाली की घोषणा भी देश के युवाओं के लिए आशा की एक नई किरण है.
400 नई परियोजनाओं एवं 28 सौ किलोमीटर नये ट्रैक पर परिचालन बजट की खास घोषनाएं है. नया रेल बजट हर तरह से जनहित में है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए. सामाजिक कार्यकर्ता दिगंबर मंडल ने कहा कि बांका जिले के लिए रेल बजट में कोई उपबंध नहीं है. यह इस जिले की नहीं बल्कि पूर्व बिहार की उपेक्षा है. सामाजिक कार्यकर्ता मो. इकराम ने कहा कि रेल मंत्री ने बांका के साथ – साथ बिहार को छला है. इस क्षेत्र के लिए रेलवे बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भागलपुर सह बांका सहकारिता बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण रेल बजट एक मृग मरीचिका है. बिहार के लिए कोई जगह इस बजट में नहीं है. बांका जिले की रेल परियोजनाएं भी इस बार उपेक्षित रही है. बसपा नेता अजीत सिंह ने कहा बांका जिले को और बिहार को भी इस बजट से काफी उम्मीदें थीं पर इन उम्मीदों पर रेल बजट ने पानी फेर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें